शुगर की बीमारी को न करें नज़र अंदाज़, करवाए जांच : सतीश गोयल

0
338
Don't ignore the disease of sugar, get it checked: Satish Goyal
Don't ignore the disease of sugar, get it checked: Satish Goyal

प्रवीण वालिया, करनाल:
आज आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा जिला करनाल संयोजक सतीश गोयल व अर्बन मंडल अध्यक्षा श्रीमती अलका चौधरी की ओर से सेक्टर -6 करनाल में अतुल्य लैब के साथ मिलकर ब्लड शुगर टेस्टिंग का एक कैंप लगाया गया ।

ब्लड शुगर टेस्टिंग कैंप में 38 लोगों के ब्लड का लिया सैंपल

जिसमें 38 लोगों के ब्लड का सैंपल लिया गया । इस मौके पर आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा जिला करनाल संयोजक सतीश गोयल ने कहा कि आज शुगर कि बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए हर मनुष्य को चाहिए कि वह समय समय पर शुगर कि जाँच करवाता रहे। गोयल न कहा कि डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जिसका पता तुरंत नहीं लगता, यह बीमारी धीरे-धीरे आपके शरीर में बढ़ती है। इस बीमारी को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए,नहीं तो लापरवाही भर पड़ सकती है।

इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा मीनाक्षी भिंडर, अर्बन मंडल अध्यक्ष भाई सुनील गुप्ता, अर्बन मंडल महामंत्री गुलशन नारंग युवा मोर्चा अर्बन मंडल अध्यक्ष साहिल मदान, डॉ शशि टंडन, श्रीमती प्रियंका कठपाल, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती मुक्ता कालड़ा , सतीश ठुकराल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : करनाल सहकारी चीनी मिल नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर:-प्रबंध निदेशक डॉ० पूजा भारती

ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook