नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

एडिशनल एसपी सिद्धांत जैन ने महेंद्रगढ़ थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्ज और ईआरवी इंचार्ज को महेंद्रगढ़ क्षेत्र में अवैध और किराएदार के रूप में रह रहे रोहिंग्याओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उनकी वेरिफिकेशन कराई जाए। महेंद्रगढ़ क्षेत्रवासियों ने आज इस संबंध में एएसपी को ज्ञापन दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा जिले में रह रहे प्रवासियों का जांच स्वरूप सत्यापन करवाया जाता है। पुलिस द्वारा इनकी जांच की जा रही है और इनके संबंधित क्षेत्र से इनकी वेरिफिकेशन कराई जा रही है।

रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें

इस संबंध में उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने में कोताही न बरतें। असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायदारों की पुलिस वेरिफिकिशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें। क्योंकि कुछ अपराधिक किस्म के व्यकित जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते हैं, फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता है और ना ही पुलिस के पास होता है। इसलिए कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें।