शहजादपुर: गुरुद्वारे से दानपात्र चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

0
356

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
खंड शहजादपुर के गांव नगावां की सैनी कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगा हजारों रुपये से भरा दानापात्र दोपहर के समय चोरी हो गया। चोरी करने वाला चोर गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,जिसके आधार पर चोरी के आरोपी की पहचान भी हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पहचाने गए चोरी के आरोपी
पिलखनी निवासी विजय कुमार उर्फ रोमी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नगावां के रहने वाले दिलावर सिंह ने शहजादपुर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि हमारे गांव की सैनी कालोनी में गुरुद्वारा साहिब बना हुआ है,जिसमें गांव का ही रहने वाला हरविंद्र सिंह पाठी का काम करता है। 21अगस्त 2021 को दोपहर के समय पाठी गुरुद्वारा साहिब के मुख्य गेट पर ताला लगाकर अपने घर खाना खाने गया था और जब वह लगभग अढ़ाई बजे के करीब वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और जब अंदर जाकर देखा तो दानपात्र गायब मिला। शिकायत में बताया कि  दानपात्र के अन्दर करीब 5-6 हजार रुपए के  करन्सी नोट थे ।  हरविन्द्र सिह ने इस बात की सुचना मेरे को फोन पर दी और मै व अन्य गाँव के लोग सुचना पाकर मौका पर आ गए ।शिकायतकर्ता ने बताया कि  हमने गुरूद्वारा साहिब मे लगे उउळश् कैमरा की फुटैज चैक की,जिसमें   लगभग 25 साल का एक व्यक्ति गुरूद्वारा साहिब के अन्दर रखे दानपात्र को चोरी करके उठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है ।  उपरोक्त व्यक्ति की फुटैज की फोटो को हमने आस पास के गाँव के लोगो को दिखाया और आपने तौर पर इसके बारे पता किया तो पता चला कि  गुरूद्वारा साहिब से चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम विजय कुमार उर्फ रोमी गाँव पिलखनी जिला अम्बाला है । जांच अधिकारी नारायण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।