सामूहिक विवाह से पूर्व अन्नदान-औषधिदान

0
353
Donation of food and medicine before mass marriage
Donation of food and medicine before mass marriage

आज समाज डिजिटल,उदयपुर:
नारायण सेवा संस्थान ने सामूहिक विवाह में कन्यादान करने से पूर्व शुक्रवार को आदिवासी क्षेत्र अलसीगढ़ में अन्नदान-वस्त्रदान और चिकित्सा शिविर आयोजित किया। जिसमें हजारों गरीबों को राशन, वस्त्र और दवाइयां निःशुल्क मिली।

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

Donation of food and medicine before mass marriage
Donation of food and medicine before mass marriage

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सामुहिक विवाह में 51 बेटियों का संसार बसाने में मदद करने वाले सहयोगियों की उपस्थिति में गरीब, वृद्ध, कुपोषित व मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों के सेवार्थ संस्थान ने शिविर आयोजित किया। जिसमें 400 माताओं को 10 क्विंटल मक्का,350 स्त्री-पुरुषों को लुगड़ी और धोती वहीं 400 से अधिक बच्चों को नहला कर नए कपड़े पहनाए गए। साथ ही चिकित्सा शिविर में डॉ अक्षय गोयल ने 175 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस शिविर से 1500 से अधिक जनों को मदद पहुंचाकर समाज सेवी जन प्रसन्न हुए। इस दौरान निदेशक वंदना अग्रवाल सहित 30 सदस्य टीम ने सेवाएं दी।

संस्थान के दो दिवसीय विवाह के आयोजन के तहत शनिवार को मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत जैसी रस्में सेवा महातीर्थ में निभाई जाएगी। सेवा व संस्कार के इस समारोह में अतिथियों और परिजनों का उत्साह देखने लायक है।

यह भी पढ़ें –कल्याणकारी मनोहर बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल : गौरव पाडला

यह भी पढ़ें –सुपर मॉल स्थित स्पा सैंटरो पर पुलिस ने की रेड

यह भी पढ़ें – नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को

Connect With Us: Twitter Facebook