रामलीला में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले जगदीश द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रों का दान

0
357
रामलीला में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले जगदीश द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रों का दान
रामलीला में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले जगदीश द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रों का दान
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। फतेहपुरी चौक तहसील कैंपरामलीला में राम का रोल निभाने मृत्यु उपरांत भी नेत्रों का दान कर गए। तहसील कैंप पानीपत के रहने वाले जगदीश  बाबा जो जीते जी 15 वर्ष रामलीला में प्रभु राम का रोल करते थे। प्रभु राम के आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को शिक्षा देते थे। आज मृत्यु उपरांत उनके सुपुत्र और उनकी दो बेटियों ने नेत्रों का दान सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर केतन भारद्वाज ने जन सेवा दल के सहयोग से नेत्रों का दान कराया गया। इन आंखों को रोहतक पीजीआई मेडिकल में भेजा गया, जिससे यह दो आंखें दो नेत्रहीनों का सहारा बने।

 

 

रामलीला में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले जगदीश द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रों का दान
रामलीला में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले जगदीश द्वारा मृत्यु उपरांत नेत्रों का दान

हमारे पिता मरकर भी अमर हो गए

जिन्होंने संसार में कभी किसी को नहीं देखा जब यह नेत्र उन नेत्रहीनों को लगेंगे तो अपने परिवार में रोजी-रोटी का सहारा बनेंगे। उस परमपिता परमात्मा के दर्शन कर पाएंगे। इस संसार रूपी काया को देख पाएंगे और इस परिवार के निमित्त कितनी दुआएं देंगे। जगदीश बाबा के बच्चों का कहना है कि हमारे पिता मरकर भी अमर हो गए हैं। इस सहयोग के लिए जन सेवा दल की टीम ने परिवार को एक स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया। इस सेवा के कार्य में जनसेवा दो से प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, मोहित, चौ सोढ़ी मौजूद रहे।