करनाल : रक्तदान करने से बचाई जा सकती है किसी जरूरतमंद की जिंदगी : निशांत यादव 

0
332
प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला रेडक्रास सोसायटी, करनाल द्वारा रक्तदान शिविर तथा कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी कार्यालय के प्रांगण में किया गया। इस शिविर का उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसाईटी के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने उद्घघाटन किया तथा 15 दिव्यांग व्यक्तियों/बच्चों को कृत्रिम अंग उपकरण इत्यादि वितरित किए। शिविर में उपस्थित सभी रक्तदाताओं/दिव्यांगजन के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त की एक बूंद दान करने से जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जाता है। इसलिए विशेषकर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना करनी चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगे और दुर्घटनाओं से युवाओं का खून सड़कों पर व्यर्थ न बहे। उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे नशे से दूर रहें, नशे के कारण भी अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में करना चाहिए ताकि समाज को सभ्य नागरिक मिल सकें।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने शिविर में सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा, करनाल सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था है तथा गरीब व असहाय व्यक्तियों/मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती है। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांग कल्याण केंद्र में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपकरण/तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन इत्यादि निशुल्क उपलब्ध करवाएं जाते है। सोसायटी द्वारा ब्लड बैंक, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा ब्लड बैंक सरकारी अस्पताल करनाल के साथ मिलकर प्रतिमाह 10 से 12 ब्लड कैम्प लगाए जाते है ताकि थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को रक्त की कमी ना हो।
फोटो कैपशन 17 केएनएल-1