स्वर्गीय पिता की याद में गोधन के लिए एक दिन के चारे की धनराशि भेंट की

0
595
राज चौधरी, पठानकोट: 
सर्कुलर रोड स्थित गोपाल धाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर खत्री सभा पठानकोट के कैशियर एवं समाज सेवक अनुराग वाही उपस्थित हुए, जिन्होंने अपने स्वर्गीय पिता केवल कृष्ण वाही की याद में गोपाल धाम गौशाला को 1 दिन के चारे हेतु सहयोग राशि दी तथा साथ ही समिति द्वारा गायों की सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की | इस दौरान अनुराग वाही ने कहा कि गायों की सेवा सबसे पुण्य का कार्य है इसलिए वह इस कार्य हेतु समय-समय पर योगदान देते रहेंगे और दूसरे लोगों को भी इस पुण्य के कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे | इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि शहर वासियों एवं गऊ प्रेमियों के सहयोग से ही गोपाल धाम गौशाला में गायों की सेवा की जा रही है | उन्होंने कहा कि गौमाता में कोटि देवी देवताओं का वास होता है इसलिए हर किसी को गायों की सेवा करके आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए | उन्होंने कहा कि गौशाला में गायों के रखरखाव हेतु नए निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें लोगों को अपना योगदान देकर पुण्य कमाना चाहिए इस अवसर पर मनमोहन काला, डॉक्टर एमएल अत्री, गरीब दास, लाभ सिंह, पंडित बृजेश शास्त्री आदि उपस्थित थे |