वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत यात्रा पर आने वाले हैं। उनकी इस यात्रा से दोनों ही देशों के आपसी संबधों को मजबूती मिलेगी। अपनी इस यात्रा को लेकर ट्रंप काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि इस दौरे से दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत होगी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिरेगा। यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा।’