Donald Trump will join ‘Howdy Modi’: ‘हाउडी मोदी’ में शामिल होंगे डोनाल्ड ट्रंप

0
274

नई दिल्ली। अमेरिका में 22 सितंबर को होने जा रहे कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में अमेरिका के राष्टÑपति डोनालड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की खास बात ये होगी कि ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में शामिल होने से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में 22 सितंबर को आयोजित होने जा रहे ह्यहाउडी मोदीह्ण कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस ने कर दी है। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित कर रहे होंगे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ होंगे। यह कार्यक्रम एक तरह से ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में शिरकत करने से इस कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ जाएगी। इतिहास में यह पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। ”हाउडी शब्द का प्रयोग ‘आप कैसे हैं? के लिए किया जाता है। दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।