Donald Trump: वाशिंगटन डीसी को ऐसा बनाएंगे जिसकी दुनिया में प्रशंसा हो, पीएम मोदी या और वैश्विक नेता न देखे यहां गड्ढे

0
80
Donald Trump
Donald Trump: वाशिंगटन डीसी को ऐसा बनाएंगे जिसकी दुनिया में प्रशंसा हो, पीएम मोदी या और वैश्विक नेता न देखे यहां गड्ढे

President Trump On Washington DC, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी को साफ-सुधरा रखने के साथ ही क्राइम फ्री करके ऐसा जगह बनाना चाहते हैं जिसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो। उन्होंने एक बयान में कहा है कि वह नहीं चाहते है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या अन्य वैश्विक नेता वाशिंगटन डीसी में सड़कों में गड्ढे या टेंट आदि देखें।

ये भी पढ़ें : Israel Hamas War: हमास ने शनिवार तक बंधक नहीं छोड़े तो जंग फिर शुरू : नेतन्याहू

मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, राजधानी का प्रशासन अगर काम नहीं कर सकता है तो संघीय सरकार वाशिंगटन डीसी को अपने कंट्रोल में ले सकती है। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि प्रशासन काम कर लेगा। वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ करते हुए यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि महापौर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

हम राजधानी में नहीं होने देंगे अपराध

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम वाशिंगटन डीसी की सफाई करने जा रहे हैं। विदेश विभाग के ठीक सामने कई टेंट थे और उन्हें हटा दिया गया है। हम भित्तिचित्रों को भी हटाने जा रहे हैं। हम अपने देश की महान राजधानी में अपराध नहीं होने देंगे। इसके लिए प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: इजराइल ने युद्ध विराम को दी मंजूरी, बंधकों को रिहा करेगा हमास

यहां लोगों को लूटा नहीं जाएगा

यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, पिछले डेढ़ सप्ताह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन व अन्य कई वैश्विक नेता हाल के हफ्तों में मुझसे मिलने आए थे और मैं नहीं चाहता था कि वे वाशिंगटन डीसी में भित्तिचित्र या टेंट देखें। मैं चाहता हूं कि राजधानी में सड़कों पर टूटे अवरोधक या गड्ढे भी कोई वैश्विक नेता न देखें। ट्रंप ने कहा, यहां लोग आएंगे तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, न यहां किसी के साथ दुष्कर्म होने दिया जाएगा। न किसी को गोली मारी जाएगी। यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, वाशिंगटन डीसी बहुत जल्द पहले से कहीं ज्यादा साफ-सुथरी, सुरक्षित व राजधानी होगी।

मोदी ने 13 फरवरी को किया था अमेरिका का दौरा 

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले महीने 13 फरवरी को अमेरिका का दौरा किया था। उन्होंने वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण के अमेरिका का दौरा करने वाले अन्य वैश्विक नेताओं में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू,यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जापान के पीएम शिगेरू इशिबा भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Donald Trump Last Warning: बंधकों को रिहा करे हमास, नहीं तो सब खत्म कर देंगे