एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देकर फंसे डोनाल्ड ट्रम्प, अब चलेगा आपराधिक केस!, जानिए पूरा मामला

0
328
Donald Trump Stormy Daniels Case

आज समाज डिजिटल, Donald Trump Stormy Daniels Case : अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ने वाली है। उन पर आरोप है कि 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए भारी मात्रा में पैसे दिए है। इस मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। इसी के साथ ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। यही नहीं, फैसले से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स 

स्टॉर्मी डेनियल्स एक एडल्ट स्टार हैं। वह लुइसियाना में रहती हैं। जो कई एडल्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। डेनियल्स का दावा है कि 2006 में ट्रंप ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उस समय ट्रंप ने मेलानिया से शादी नहीं की थी। स्टॉर्मी का दावा है कि ट्रंप से उनकी पहली मुलाकात जुलाई 2006 में तब हुई जब दोनों लेक ताहो में आयोजित एक गोल्फ टूर्नामेंट में मिले थे। इसके बाद ट्रंप ने स्टॉर्मी के सामने डिनर साथ करने की पेशकश की। ये डिनर होटल के एक कमरे में रखा गया था।

रियलिटी टीवी शो में किया था खुलासा

स्टॉर्मी ने 2018 में CBS को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उस वक्त ने ट्रंप ने स्टॉर्मी को अपने टीवी रियलिटी टीवी शो ‘द अपरेंटिस’ का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया था। स्टॉर्मी के मुताबिक पहले ट्रंप ने कहा कि ‘तुम खास हो, मुझे मेरी बेटी की याद दिलाती हो’, डिनर के बाद ट्रंप ने कहा कि- ‘मैं तुम्हें पसंद करता हूं, तुम स्मार्ट हो, सुंदर हो’। इसके बाद स्टॉर्मी और ट्रंप ने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए।

ट्रंप ने फिर बुलाया, स्टॉर्मी ने कर दिया इन्कार

स्टॉर्मी ने ये भी दावा किया कि ट्रंप ने अगले साल फिर से उन्हें लॉस एंजिल्स के एक होटल में बुलाया। स्टार्मी उनसे मिलने गईं तो ट्रंप ने फिर से सेक्स की पेशकश कर दी। स्टॉर्मी ने इन्कार कर दिया। इसके एक महीने बाद ट्रंप ने फोन किया और स्टॉर्मी से कहा कि अब वह उनके रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बन सकेंगी।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी ठोंकी, उसी समय स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप के साथ उनके संबंधों को सार्वजनिक करने की बात कही। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच एक सौदा हुआ। इसमें मुंह बंद रखने के लिए स्टॉर्मी को 1 लाख 30 हजार डॉलर की बड़ी रकम का भुगतान किया गया।

कहां पहुंची जांच

इस मामले की जांच कर रहे मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय ने पुष्टि की कि उसने अनिर्दिष्ट आरोपों पर ट्रंप के ‘‘आत्मसमर्पण के लिए समन्वय” करने के इरादे से बृहस्पतिवार को उनके वकीलों से संपर्क किया था। ब्रैग के प्रवक्ता ने बताया कि अभियोग के संबंध में मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी के कार्यालय में ट्रंप के आत्मसमर्पण को लेकर समन्वय के लिए पूर्व राष्ट्रपति के अटॉर्नी से संपर्क किया गया है और सुनवाई की तारीख तय होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।

Donald Trump Stormy Daniels first night

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक एडल्ट स्टार को कथित संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए धन देने के मामले में 76 वर्षीय ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। खबर में कहा गया है कि यह निर्णय ‘‘एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को हिलाकर रख देगा। ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे।” ट्रंप ने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं।

ट्रंप ने किया आरोपों से इनकार

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि ट्रंप फ्लोरिडा से सोमवार को न्यूयॉर्क आएंगे और मंगलवार को अदालत में पेश होंगे। सुनवाई के संक्षिप्त रहने की संभावना है, जिसमें उन पर लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे।

ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंधों की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जो पैसा स्टॉर्मी को दिया गया था, उसका चुनावी जीत से कोई लेना देना नही है। ट्रंप ने अपने ऊपर लग रहे इन आरेापों को राजनीतिक साजिश और अपनी छवि खराब करने का असफल प्रयास बताया है।

देश के इतिहास में ‘‘काला दिन” 

ट्रंप के वकील सुसन नेचेलेस और जोसेफ टैकोपिना ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ‘‘कोई अपराध नहीं किया” है और उन्होंने ‘‘अदालत में इस राजनीतिक अभियोजन का मजबूती से मुकाबला करने” का संकल्प लिया है। यह मामला 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 1.30 लाख डॉलर के भुगतान में ट्रंप की संलिप्तता की जांच से जुड़ा है।

आरोप है कि यह भुगतान इसलिए किया गया, ताकि डेनियल्स रिपब्लिकन नेता ट्रंप से अपने कथित यौन संबंधों पर चुप रहें। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल विवेक रामास्वामी और निकी हेली ने आरोप लगाया कि ट्रंप के खिलाफ अभियोग ‘‘बदले की राजनीति है।” उन्होंने इसे देश के इतिहास में एक ‘‘काला दिन” करार दिया।

(Donald Trump Stormy Daniels first night)

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 4 की मौत 

ये भी पढ़ें : अमेरिका में हवा में टकराकर गिरे 2 मिलिट्री हेलीकॉप्टर, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू आप्रेशन जारी

ये भी पढ़ें : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास फिर हुआ आत्मघामी विस्फोट, 6 की मौत, नहीं ली किसी संगठन ने जिम्मेवारी

Connect With Us: Twitter Facebook