Donald Trump: पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति, भारतीय प्रधानमंत्री से दुनिया करती है प्यार

0
122
Donald Trump: पीएम मोदी एक शानदार शख्सियत, भारतीय प्रधानमंत्री से दुनिया करती है प्यार
Donald Trump: पीएम मोदी एक शानदार शख्सियत, भारतीय प्रधानमंत्री से दुनिया करती है प्यार

PM Modi Calls Donald Trump, (आज समाज), नई दिल्ली/वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले और दूसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को कॉल करके भी बधाई दी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में ट्रंप ने बुधवार को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर यूएस के 47वें राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। अब वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। फोन पर बात के दौरान मोदी और दोनों ट्रंप ने विश्व में शांति कायम करने के लिए मिलकर काम करने की बात कही है।

मेरे दोस्त, ट्रंप के साथ मेरी शानदार बातचीत हुई : मोदी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत देश व वहां के प्रधामनंत्री मोदी एक शानदार शख्सियत हैं और उनसे दुनिया प्यार करती है। गौरतलब है कि पिछले कल शानदार जीत पर पीएम मोदी ने ट्रंप को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बधाई दी थी। उन्होंने कहा था, मेरे दोस्त…बधाई। उन्होंने कहा था, मैं भारत और अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक व वैश्विक हिस्सेदारी को और सशक्त करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे ले जाने की उम्मीद करता हूं।  पीएम ने रिपब्लिकन पार्टी के शानदार प्रदर्शन और ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए फोन पर कहा, मेरे दोस्त, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी शानदार बातचीत हुई।

मोदी मेरे सबसे सच्चे मित्र : डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद रक्षा, तकनीक, अंतरिक्ष और ऊर्जा व कई अन्य क्षेत्रों में भारत-यूएस के रिश्तों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने प्रधानमंत्री की तारीफ में यह भी कहा, वह भारत व नरेंद्र मोदी को अपना सबसे सच्चा मित्र मानते हैं। अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी उन वैश्विक नेताओं में से एक हैं जीत के बाद जिनसे सबसे पहले उन्होंने अपनी बात की।

यह भी पढ़ें : Delhi Update AQI: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में कायम