राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते उठाया जा सकता है कदम
DeepSeek (आज समाज) नई दिल्ली: जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की कमान संभाली है। वह कड़े निर्णय ले रहे है। इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप चाइनीज एआई टूल डीपसीक पर बैन लगाने की तैयारी कर रहे है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते यह कदम उठा सकते है।

यह दावा वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट एक रिपोर्ट मे किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों को डीपसीक के यूजर डेटा मैनेजमेंट को लेकर चिंता है। कंपनी का दावा है कि वह उपयोगकर्ताओं का डेटा चीन में स्थित सर्वरों में स्टोर करती है।

बाजार के प्रमुख खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकता है मौजूदा एआई

प्रशासन अधिकारी डीपसीक चैटबॉट को एप स्टोर्स से हटाने और अमेरिकी क्लाउड सेवा प्रदाताओं द्वारा इस एआई मॉडल को ग्राहकों को देने पर सीमाएं लगाने पर भी चर्चा कर रहे हैं। यह चर्चाएं अभी प्रारंभिक चरण में हैं। बता दें कि डीपसीक के कम लागत वाले एआई मॉडल ने जनवरी में वैश्विक शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट का कारण बना, क्योंकि निवेशकों को लगा कि यह मौजूदा एआई बाजार के प्रमुख खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकता है।

21 राज्यों के अटॉर्नी जनरल्स ने की बैन की मांग

अमेरिका के 21 राज्यों के अटॉर्नी जनरल्स के एक समूह ने कांग्रेस से अनुरोध किया कि डीपसीक को सरकारी उपकरणों पर डाउनलोड और उपयोग करने से प्रतिबंधित करने के लिए एक कानून पारित किया जाए। व्हाइट हाउस ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें : व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने पर अपनाएं यह टिप्स