Donald Trump: जानें जीत के करीब आने पर क्या बोले अमेरिका के भावी राष्ट्रपति

0
144
Donald Trump: जानें जीत के करीब आने पर क्या बोले अमेरिकी के भावी राष्ट्रपति
Donald Trump: जानें जीत के करीब आने पर क्या बोले अमेरिकी के भावी राष्ट्रपति
  • फिर अमेरिका को बनाएंगे ताकतवर देश : ट्रंप 
  • अमेरिका की हर समस्या का समाधान भी करेंगे

Donald Trump Addresses Supporters, (आज समाज), वाशिंगटन: 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस असाधारण सम्मान के लिए देश के लोगों को धन्यवाद दिया है। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम एक बार फिर अमेरिका को ताकतवर देश बनाएंगे। अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे और अमेरिका की हर समस्या का समाधान भी करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं देश के नागरिकों, उनके परिवार व भविष्य की खातिर अंतिम सांस तक लडूंगा। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति ने कहा, मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम अमेरिका को सुरक्षित, सशक्त व समृद्ध न बना दें। उन्होंने कहा, हकीकत में यूएस का यह स्वर्णिम युग होगा।

आने वाले चार वर्ष देश के स्वर्णिम होंगे

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, देशवासियों को एक बार फिर पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने के लिए दिल से धन्यवाद। जिस उत्साह व जोश के साथ अमेरिका की जनता ने हमें मजबूत जनादेश दिया है, हम भी ठीक उसी तरह अपने देश को सशक्त बनाने के लिए निरंतर लड़ेंगे। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, आने वाले चार वर्ष देश के स्वर्णिम होंगे। बता दें कि यूएस प्रेसिडेंट का कार्यकाल 4 साल का होता है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा, हमें स्विंग स्टेट के वोटर्स का भी पूरा साथ मिला है।

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने दी बधाई

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने ट्रंप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई। , डोनाल्ड ट्रंप, ईश्वर आपको आशीर्वाद दें व आपका मार्गदर्शन करें। नायब बुकेले ने कहा, उम्मीद है कि हम सब देश के विकास व शांति के लिए मिलकर काम करेंगे और अमेरिका को मजबूत बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : US Presidential Elections Updates: डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, जादुई आंकड़ा छुआ!