Donald Trump On Auto Tariffs, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के आयात शुल्क पर निशाना साधा है। मंगलवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने विशेष रूप से आॅटोमोबाइल आयात पर भारत के टैरिफ को टारगेट किया। ट्रंप ने कहा कि भारत हमसे 100 फीसदी से ज्यादा आटो टैरिफ वसूलता है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि पारस्परिक कर 2 अप्रैल से लागू होगा
यह भी पढ़ें : Donald Trump: भारत के पास बहुत पैसा, हम उन्हें दो करोड़ डॉलर क्यों दे रहे
यूएस प्रेसिडेंट ने अब ऐसा न होने देने की कसम खाई
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका को दुनिया के लगभग हर देश ने दशकों से लूटा है और उन्होंने अब ऐसा न होने देने की कसम खाई। यूएस प्रेसिडेंट (US President) ने कहा, ट्रंप प्रशासन के तहत, आपको टैरिफ देना होगा और कुछ मामलों में यह काफी ज्यादा अदा करना पड़ेगा। दूसरे देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब हमारी बारी है कि हम उन दूसरे देशों के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना शुरू करें।
बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलना पूरी तरह अनुचित
ट्रंप ने अपने संबोधन में यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील और मेक्सिको द्वारा लगाए गए टैरिफ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, इन देशों के अलावा अनगिनत अन्य राष्ट्र हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। यूस प्रेसिडेंट ने घोषणा की कि अमेरिका अन्य देशों पर टैरिफ लगाएगा, जो अमेरिका के साथ उनके व्यवहार पर आधारित होगा।
हमारे प्रोडक्ट्स पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है। दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा, चार गुना ज्यादा टैरिफ के बारे में सोचें और हम दक्षिण कोरिया को सैन्य और कई अन्य तरीकों से इतनी मदद देते हैं। लेकिन ऐसा ही होता है, यह दोस्त और दुश्मन दोनों ही कर रहे हैं।
2 अप्रैल को लागू होंगे पारस्परिक टैरिफ
ट्रंप ने कहा, पारस्परिक टैरिफ 2 अप्रैल को लागू होंगे और जो हम पर या अन्य देशों पर टैरिफ लगाएंगे, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन देशों पर भी कर लगाने की कसम खाई जो अमेरिका पर कर लगा रहे थे। अगर देश हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।
यह भी पढ़ें : Donald Trump: पीएम मोदी की राह पर अमेरिकी राष्ट्रपति, रूस-यूक्रेन जंग पर कही यह बात