Dominica To Honour PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका

0
30
Dominica To Honour PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रदान करेगा डोमिनिका
Dominica To Honour PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रदान करेगा डोमिनिका
  • राष्ट्रपति सिल्वेनी गुयाना में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में देंगे सम्मान

Dominica Award Of Honour To PM Modi, (आज समाज), रोसेउ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा। मोदी के अफ्रीका दौरे से पहले इस देश ने भारतीय को कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका के डोमिनिका ऑर्डर ऑफ ऑनर देने का ऐलान किया है। डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके पीएम मोदी को सम्मानित करने की घोषणा की। कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी के योगदान को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

Image

सम्मान दोनों देशों के बीच सहयोग व मित्रता का प्रतीक

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट में भारत ने डोमिनिका की मदद की थी। इस तरह मोदी को दिया जाने वाला सम्मान दोनों देशों के बीच सहयोग व मित्रता का प्रतीक है। इसी के मद्देनजर भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के मकसद से डोमिनिका ने पीएम को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

भारत ने दी थी एस्ट्राजेनेका की 70,000 खुराक 

डोमिनिका पीएमओ के बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी को दिया जाने वाला पुरस्कार कोरोना महामारी के दौरान डोमिनिका को मिले भारत के समर्थन के प्रति कृतज्ञता व दोनों देशों के बीच बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है। बता दें कि  भारत सरकार ने अपनी ‘वैक्सीन मैत्री’ नीति के तहत फरवरी-2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराक प्रदान की थीं। विकासशील देशों को कोविड-19 से लड़ने में मदद करना इसका मकसद था।

मोदी के समर्पण को मान्यता देता है अवॉर्ड

कॉमनवेल्थ आफ डोमिनिका ने अपने एक पत्र में कहा, डोमिनिका का राष्ट्रमंडल भारतीय प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, डोमिनिका अवार्ड आफ आनर से पुरस्कृत करेगा। यह अवॉर्ड पीएम मोदी के कोरोना के दौरान डोमिनिका में योगदान व भारत-डोमिनिका के बीच साझेदारी को सशक्त करने के लिए उनके समर्पण को मान्यता देता है।

19 से 21 नवंबर के बीच होगा सम्मेलन 

डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन गुयाना के जॉर्जटाउन में 19 से 21 नवंबर के बीच होने वाले भारत-कैरीकॉम (कैरेबियन समुदाय) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को डोमिनिका अवार्ड आफ आनर से सम्मानित करेंगे। सम्मेलन के दौरान भारत व कैरिबियाई देशों के बीच रिश्ते और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Money Laundering Case: महाराष्ट्र और गुजरात में 20 से ज्यादा जगह ईडी के छापे