Domestic LPG: रक्षाबंधन पर देशवासियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता

0
284
Domestic LPG
रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Domestic LPG,  नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को 200 रुपए की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है। यानी अब सभी उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) 200 रुपए सस्ता मिलेगा। साथ ही उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए की अतिरिक्त छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

उज्जवला उपभोक्ताओं के लिए छूट बढ़कर 400 रुपए हुई

उज्जवला उपभोक्ताओं के लिए छूट बढ़कर 400 रुपए हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कल हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी के दाम काम करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया इससे देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा।

उज्जवला लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपए की छूट दी

बता दें कि उज्जवला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से पहले से 200 रुपए की छूट दी जा रही थी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस सिलेंडर पर अब अलग से 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें कुल 400 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के साथ ही यह दक्षिण भारत के त्योहार ओणम पर भी लोगों को बड़ी सौगात है।

75 लाख महिलाओं को नए कनेक्शन, पाइप व चूल्हा फ्री

अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त नए उज्जवला गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे। इसी के साथ उन्हें पाइप और चूल्हा भी फ्री में दिए जाएंगे। 200 रुपए सब्सिडी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटकर 903 रुपए हो गए हैं। पहले दाम 1103 रुपए थे। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ये 908 और राजस्थान की राजधानी जयपुर में एलपीजी सिलेंडर 906 रुपए का मिलेगा।

मार्च 2023 में बढ़ाए गए थे 50 रुपए

बता दें कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम इससे पहले मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। मार्च से पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।बता दें कि इसी साल के अंत में तीन राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव में भी एक साल से कम का समय बचा है और विपक्ष महंगाई को एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में मोदी सरकार का एलपीजी के दाम कम करने का + कदम आम जनता को बड़ी राहत दे सकता है।

उज्जवला के लाभार्थियों को करीब 700 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

बता दें कि जून 2020 से एलजीपी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा। देश में उज्जवला योजना के तहत अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में इस योजना का ेलॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

इसी महीने घटाए कमर्शियल एलजीपी के दाम

अगस्त में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। सरकार ने 100 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद सिलेंडर की कीमत घटकर 1680 रुपये हो गई थी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है। मोदी सरकार के फैसले से 33 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। वहीं केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook