Ambala News: आचार संहिता हटते ही अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी घरेलू उड़ानें: अनिल विज

0
92
Ambala News: आचार संहिता हटते ही अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी घरेलू उड़ानें: अनिल विज
Ambala News: आचार संहिता हटते ही अंबाला एयरपोर्ट से शुरू होगी घरेलू उड़ानें: अनिल विज

चुनावी सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री ने किया दावा
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में बने एयरपोर्ट से जल्द ही घरेलू उड़ानें शुरू होगी। यह दावा किया है हरियाणा के बिजली व परिवहन मंत्री अनिल विज ने। विज अंबाला कैंट एरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाकर दिया है और इसे बहुत जल्द आचार संहिता हटते ही एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ होगी। यहां से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी से विमान उड़ाने के लिए बड़ी-बड़ी एयरलाइन ने एविएशन मंत्रालय में अप्लाई तक किया है। उन्होंने जो काम करवाए आप सभी जानते हैं। किसी ने हमारे कामों की 60 सेकेंड में 60 कामों की वीडियो बनाई, जोकि हमारे द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाती है। विज ने कहा कि हाल ही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिली है। अंबाला कैंट के डोमेस्टिक एयरपोर्ट को लेकर फिलहाल अंबाला-श्रीनगर-अंबाला के रूट को फाइनल किया गया है।

श्रीनगर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, फ्लाईबिंग एयरलाइंस को सौंपा जिम्मा

अंबाला कैंट में बने डोमेस्टिक एयरपोर्ट उड़ान 4.2 के तहत तैयार है। यहां से अंबाला से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने के लिए आरसीएस रूट फ्लाईबिंग एयरलाइंस को जिम्मा सौंपा गया है। इस रूट पर जल्द ही विमान उड़ान भरने के लिए तैयार होंगे। इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं, जबकि इसके लिए जेट विंग्स एयरलाइंस ने प्रस्ताव दिया है।

अंबाला से लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए भी जल्द शुरू होगी उड़ानें

एयरपोर्ट से अंबाला-लखनऊ-अंबाला सहित अन्य रूट के लिए भी उड़ान शुरू की जानी हैं। फिलहाल जेट विंग्स एयरलाइंस ने अपना प्रस्ताव दिया है, अन्य एयरलाइंस भी प्रस्ताव देगी। इसके बाद ही तय फाइनल होगा कि अन्य रूट के लिए किन एयरलाइंस को यहां से उड़ान भरने की मंजूरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली