दो पिटबुल कुत्तों ने व्यक्ति को उतारा मौत के घाट Dogs Put Person To Death

0
865
yamunanagar news
yamunanagar news
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Dogs Put Person To Death: पिटबुल दो कुत्तों ने जम्मू कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। उसकी मौत हो गई। उसे बचाने के लिए रविंद्र और प्रदीप आगे आए तो कुत्तों ने उन्हें भी काटा। नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराए बिना परिजन घर ले गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया। नरेंद्र के भाई की जम्मू कॉलाेनी में सत्संग घर के पीछे दूध की डेयरी है। हालांकि इन दिनों वहां पर पशु नहीं है। नरेंद्र के भाई ने वहां पर दो कुत्ते रखे हुए हैं। दोपहर के समय नरेंद्र डेयरी पर गया तो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बीच में आ जाएं। दोनों ने कुत्तों से नरेंद्र को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे काफी देर तक छुड़ा नहीं पाए। जब तक छुड़ाते तब तक मौत हो चुकी थी।
Connect With Us : Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.