इस्लामिक स्टेट के प्रमुख बगदादी को अमेरिका के श्वान दस्ते ने मार गिराया। श्वान दस्ते ने बगदादी को मारने के लिए एक तरफा बंद सुरंग में उसका पीछा किया था उस दौरान यह जाबांज कुत्ता उस दस्ते में शामिल था और बगदादी का पीछा कर रहा था। बगदादी को जब बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला तो उसने आत्मघाती जैकट में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया था। शीर्ष अमेरिकी जनरल ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को मारे जाने के आॅपरेशन में अहम भूमिका निभाते समय घायल हुआ कुत्ता ठीक होकर काम पर लौट आया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने बुधवार को पेंटागन के एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि कुत्ता चार साल से सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। कमांडर ने कुत्ते का नाम बताने से परहेज रखा। जनरल ने बताया कि बगदादी पर हमला करने के बाद सुरंग में कुत्ते को करंट लग गया था जिससे वह घायल हो गया था, लोकिन अब वह ठीक है और काम पर लौट आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस कुत्ते की तस्वीर साझा करते हुए तारीफ भी कर चुके हैं।