कुरुक्षेत्र, 18अप्रैल, इशिका ठाकुर:
कुरुक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है जहां पर एक व्यक्ति के द्वारा कुत्ते को गोली मारकर उस को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार सतीश नामक व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद में अपने घर गया और अपने बेटे को साथ लेकर आया, ज़ब वह अपने बेटों को साथ लेकर आया उस समय व्यक्ति के हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर थी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना
गली में आने के बाद उसने कुत्तों को बुलाया और उसके बाद कुत्ते को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना वहां पर बने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां पर व्यक्ति के द्वारा कुत्ते को गोली मारने की घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है गोली लगने के बाद कुत्ते की मौके पर ही मौत हो जाती है और दोनों पिता-पुत्र वहां से चले जाते हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 2 सप्ताह पुरानी बताई जा रही है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वायरल होने के बाद ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। एनआईटी में रहने वाले प्रिंस नामक युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है और पिता पुत्र पर कार्रवाई की मांग की थी जिसके चलते पुलिस के द्वारा उनको गिरफ्तार किया गया है।
दोनों पिता-पुत्र के ऊपर एफ आई आर दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के सलारपुर रोड के पास सड़क पर मोटरसाइकिल से जाते समय सतीश नामक एक व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद सतीश नामक व्यक्ति अपने बेटे शिवम के साथ बाइक पर कुत्ते को ढूंढने के लिए निकला और और थोड़ी देर के बाद उनको एक खाली प्लाट में कुत्ता मिल गया , कुत्ते के पीछे भागते हुए उन्होंने कुत्ते के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके बाद गोली सीधी कुत्ते को जाकर लगी और उसके बाद मौके पर ही उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
गोली मारने के बाद पिता पुत्र मौके से चले गए लेकिन वहां एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई, जिसके बाद एनआईटी में रहने वाले प्रिंस नामक युवक ने इस सारी घटना की सूचना पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराई गई , जिसके चलते पुलिस के द्वारा दोनों पिता-पुत्र के ऊपर एफ आई आर दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं हो रही परेशान