Doda vehicle collapsed in Jammu and Kashmir, 6 dead, many injured: जम्मू-कश्मीर के डोडा वाहन गिरा खाई में, 6 लोगों की मौत, कई घायल

0
309

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा ओवरलोड वाहन के गहरी खाई में गिरने के कारण हुआ। ओवरलोड वाहन के खाई में गिरने से 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी पहचान कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी रिश्तेदार थे। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर खिलानी से गोहा के लिए जा रही ओवरलोडेड टेंपो में चालकर के साथ 17 लोग सवार थे। जब यह टेम्पो पंचैनी नाले के पास पहुंचा तो टेम्पों चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन गोहा लिंक मार्ग से कई बार पलटते हुए करीब 1000 फीट नीचे डोडा-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरा। इसमें 12 सवारियों के चिथड़े उड़ गए। सूचना मिलने पर सेना के जवान और पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरु किया गया। कई शव खाई में अटके हुए थे जिन्हें बहुत मुश्किल से सड़क पर लाया गया।