Aaj Samaj (आज समाज), Doda Bus Accident, जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 38 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं। जिले के अस्सर इलाके में यह हादसा हुआ। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बस में 55 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।
घायलों में कुछ की हालत गंभीर
हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है, जिनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतक संख्या बढ़ सकती है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जिस मार्ग पर हादसा हुआ, वहां तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने (ओवरटेक) की होड़ में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं : एलजी मनोज
एलजी मनोज सिन्हा ने एक्स पर लिखा, अस्सर में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा, प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें :
- Shehla Rashid on Kashmir: मोदी सरकार के फैसलों से स्पष्ट, कश्मीर गाजा नहीं
- PM Modi Jharkhand Visit: पीएम ने जयंती पर बिरसा मुंडा को उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंचकर किया नमन
- Israel Security Forces Action: इजरायल ने गाजा में अस्पताल के नीचे चल रहे हमास के कमांड सेटर को तबाह किया
Connect With Us: Twitter Facebook