Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 2 दिन से चल रही डॉक्टर की हड़ताल शुक्रवार आधी रात (11:30 बजे) को खत्म हो गई। आज से सभी डॉक्टर काम पर लौटेंगे। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने बताया कि सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के साथ देर रात तक वार्ता हुई। इस दौरान सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वे हमारी सभी मांगें 15 अगस्त से पहले पूरी कर देंगे। अब सरकार और एसोसिएशन के बीच 9 दिन में दूसरी बार सहमति बनी है। इससे पहले 18 जुलाई को डॉक्टरों के विशेष कैडर का गठन, एसएमओ के सभी पद प्रमोशन से भरने, बॉन्ड राशि 1 करोड़ से 50 लाख रुपए करने समेत कई मांगों पर सहमति बन गई थी, लेकिन अधिसूचना जारी न करने के कारण डॉक्टर्स 25 जुलाई को हड़ताल पर चले गए थे। इससे पहले शुक्रवार को दिनभर गर्भवतियों समेत अन्य बीमारों को परेशानी झेलनी पड़ी। यहां तक कि मृतकों के परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवों के साथ 70 किमी तक का सफर करना पड़ा। बता दें कि बीते 2 दिन में 21 शवों को रोहतक पीजीआई और अग्रोहा अस्पताल में रेफर किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि अतिरिक्त प्रमुख सचिव स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत हुई है। कई दौर की बातचीत में एसीपी और बॉन्ड पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई है। मंत्री ने कहा कि मांगों को लेकर सरकार और डॉक्टर्स एसोसिएशन का रुख सकारात्मक हैं। डॉक्टर्स की जल्द ही सभी मांगें पूरी की जाएंगी। मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए सभी डॉक्टर्स काम पर लौट आएं।

एनएचएम कर्मियों की वार्ता विफल

एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एनएचएम हरियाणा के निदेशक डॉ. आदित्य दहिया के साथ बैठक की। पंचकूला में करीब दो घंटे तक चली बैठक में कई मांगों पर विचार किया गया, लेकिन किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई। एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार वत्स ने बताया कि निदेशक के समक्ष सभी मांगें रखी गई हैं, लेकिन किसी पर सहमति नहीं बन पाई।