Punjab News : चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

0
92
चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर प्रदेश में चिकित्सक आज फिर हड़ताल पर रहे। इससे जहां स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई वहीं मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्ञात रहे कि बुधवार को ही डॉक्टरों की एसोसिएशन ने यह फैसला कर लिया था कि वे गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि बुधवार को उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उनकी मांगों को मान लेगी और हड़ताल समाप्त हो जाएगी। लेकिन वित्त मंत्री से लिखित सहमति पत्र न मिलने पर उन्होंने गुरुवार को भी स्वास्थ्य सेवाएं न देने का फैसला किया।

हड़ताल के बारे में बताते हुए पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने कहा कि बैठक में सभी मांगों को पूरा करने का सरकार की तरफ से भरोसा दिया गया, लेकिन इस संबंध में कोई लिखित पत्र जारी नहीं किया गया। यही कारण है कि उन्होंने वीरवार 12 सिंतबर से पूरा दिन ओपीडी बंद रखकर हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है।

बैठक के बारे में सरीन ने कहा कि डॉक्टरों की वेतन बढ़ोतरी व पदोन्नति पर वर्ष 2021 में रोक लगा दी गई थी। कमेटी की बैठक में सरकार ने आश्वासन दिया कि वह उनकी इस मांग से सहमत है और जल्द ही इसे पूरा करेंगे। हालांकि, वह इसके साथ ही बाकी दोनों मांगों को लेकर लिखित आश्वासन जारी करने की मांग कर रहे हैं।