Punjab News : बंगा सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने की हड़ताल

0
105
बंगा सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने की हड़ताल
बंगा सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने की हड़ताल
3 घंटे की हड़ताल के दौरान पंजाब सरकार पर निकला गुस्सा, जमकर की नारे बाजी 
Punjab News (आज समाज) एसबीएस नगर : स्थानीय सिविल अस्पताल में पंजाब सिविल सर्विसेज मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर पूर्व घोषित हड़ताल के दूसरे दिन ओपीडी बंद रखी गई l एसएमओ डॉ. जसविंदर सिंह की अगुवाई में डॉक्टर्स समेत अन्य स्टाफ धरने पर बैठा l डॉ. विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने बातचीत के वाबजूद हॉस्टल में डॉक्टर सत्यपाल नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा संबंधी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया l
उन्होंने कहा कि पंजाब के हैल्थ मिनिस्टर खुद डाक्टर हैं वे मेडिको स्टाफ की तकलीफ को समझ सकते हैं l मगर सरकार डॉक्टर की मांग को हल्के से ले रही है l उन्होंने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी सुविधाओं के अलावा अन्य मेडिकल सुविधा बंद है l डॉक्टर का कहना है कि अगर सरकार ने ऐसे ही नीति बनाई रखी तो मेडिकल सेवाएं प्रभावित होगी l