FARIDABAD NEWS : पौधरोपण कर लोगों को डाक्टर्स ने किया बीमारियों के प्रति किया जागरूक

0
152
डाक्टर्स टीम पौधारोपण करते हुए। आज समाज

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया। लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया गया। साथ ही लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर अस्तित्व बचाने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। इस दौरान नीम, पीपल, आम, बेल, सागवान आदि के पौधे लगाये गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष व न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट प्रमुख डॉ. विक्रम दुआ ने की। उन्होंने कहा जिस प्रकार पेड़ों को काट कर शहरीकरण किया जा रहा उससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ सांसों पर संकट बढ़ता जा रहा है खासकर सर्दियों में सांस और दमा रोगियों का जीना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। सर्जरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय ने कहा कि अस्पताल समेत अन्य जगहों पर भी हरियाली होना बहुत जरूरी है। इससे पर्यावरण संरक्षण होता है और हमें सकारात्मकता मिलती है।
कार्डियोलाजी डायरेक्टर डॉ. सिम्मी मनोचा ने लोगों को हृदय रोग के प्रति जागरुक किया। न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता तथा आर्थो एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार ने कहा कि प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद अक्सर शिखर पर रहता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हमें इसे ग्रीन बनाने के संकल्प लेना चाहिए। नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि जीवन को हरा भरा बनाना है तो पौधे जरूर लगाएं। उनकी बच्चों की तरह देखभाल करें। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के सचिव अनिल राहत, ट्रेजरार योगराज गुप्ता, चेयरमैन जगदीश सहदेव और नरेश वर्मा और कुलदीप स्वामी ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने केबल पोधरोपण करना ही नहीं उन्हें संरक्षित करने का भी बीड़ा उठाया है।