नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 6 की आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर पिंकी ने बताया कि यह कैंप महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल से आए चिकित्सकों व उनकी टीम के सहयोग से लगाया गया है।
0 से 6 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी में आने वाले 0 से 6 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल के अनुभवी डॉ. संदीप, डॉ. उषा, डॉ. ज्योति, फार्मासिस्ट एवं एएनएम सरोज देवी तथा आशा वर्कर राजबाला द्वारा बच्चों के वजन एवं लंबाई की जांच कर आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद बच्चों को आयरन की दवा का भी वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ