संजीव कौशिक, रोहतक:
Doctor’s behavior : एक अच्छा डॉक्टर वही, जिसके अच्छे व्यवहार से मरीज की आधी बीमारी ठीक हो जाती है। हमें मरीज की बात ध्यान से सुनते हुए उससे विनम्र स्वभाव से पेश आना चाहिए।
Read Also: एमडीयू में 6 अप्रैल को होगा को-एडवेंट Co-Advent 2022 At MDU
भगवान ने बनाया जीवन बचाने के काबिल Doctor’s behavior
भगवान ने हमें इस काबिल बनाया है कि हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं तो उसके लिए हमें समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करना चाहिए। यह कहना है पंडित भगवत् दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना का। वे शुक्रवार को नए इंटर्नस के स्वागत के लिए लेक्चर थियेटर वन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुई थीं। कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने कहा कि हमें हमेशा सीखते रहने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, हम प्रतिदिन कुछ नया सीख सकते हैं।
अधिक से अधिक रिचर्स पर दें ध्यान Doctor’s behavior
उन्होंने कहा कि हमें अपने जूनियर का मार्गदर्शन करना चाहिए और अपने देश के वातावरण और बीमारी के हिसाब से अधिक से अधिक नई रिसर्च करने पर ध्यान देना चाहिए। डॉ. अनीता सक्सेना ने कहा कि हमें अपनी सोच सकारात्मक रखते हुए कार्य करना चाहिए और हमें अपने से बड़ों का सम्मान करते हुए अपने जूनियर को हमेशा प्यार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ईमानदारी से कार्य करना चाहिए और एक हैल्दी लाइफ स्टाइल जीवन पर जोर देना चाहिए।
शपथ ग्रहण समारोह रहेगा याद: डा. कुलदीप Doctor’s behavior
डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने सभी नए इंटर्न को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमें ताउम्र याद रहता है। उन्होंने कहा कि आप सभी सौभागयशाली है, जिन्हें आज यह शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है, क्योंकि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा था। डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते समय सारिणी बदल गई थी, लेकिन कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना के प्रयासों से परीक्षाएं समय पर आयोजित हुईं और एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार आज समय पर आपकी इंटर्नशिप शुरू हो गई है।
शपथ लेकर भूलना नहीं चाहिए: डा. लालर Doctor’s behavior
डॉ. लालर ने कहा कि हिपोक्रैटिक ओथ लेकर उसे भुलना नहीं चाहिए और सदैव उसे अपने मन में रखकर मरीजों का इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर शुभकार्य की शुरूआत अगिन को साक्षी मानकर की जाती है और आज छात्र अपने जीवन का एक नया सफर शुरू कर रहे हैं। डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. अशोक चौहान ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आपके लिए उत्सव का दिन है। हमें अपने व्यवसाय में हमेशा नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए। डॉ. चौहान ने कहा कि हमें अपना कार्य हमेशा पूरी मेहनत और लगन के साथ करना चाहिए।
ये लोग रहे मौजूद Doctor’s behavior
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. अशोक चौहान,डिप्टी डीन डॉ. निशा मरवाह, एमईयू की इंचार्ज डॉ. सुजाता सेठी, पीए आशा धींगड़ा, डिप्टी सुपरीडेंट विजय शर्मा, कृष्णलाल, सोहन रंगा, धमेंद्र सैनी, जयपाल सहित सैकड़ों इंटर्न उपस्थित थे।
READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule