Himachal News : पालमपुर की डॉक्टर श्वेता सूद को पुणे में अवार्ड 

0
40
पालमपुर की डॉक्टर श्वेता सूद को पुणे में अवार्ड 
पालमपुर की डॉक्टर श्वेता सूद को पुणे में अवार्ड 

Himachal News (आज समाज), पालमपुर। पालमपुर की डॉक्टर श्वेता सूद को पशु चिकित्सा में उनके अतुल्य योगदान के लिए इंडिया इंटरनैशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 में ’बेस्ट  इन्फ्लुएन्सियल फीमेल वेटेरिनारियन अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हे पुणे में आयोजित इंडिया इंटरनैशनल पोल्ट्री एक्सपो 2024 के समापन समारोह में प्रदान किया  गया।

उन्हें यह पुरस्कार पशु विज्ञान में अनुसन्धान के माध्यम से पशुओं में बेहतर पौषण, पशु फीड की गुणबत्ता और पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े बिभिन्न मुद्दों पर अनुसन्धान के लिए दिया गया। गौरबतलव है कि डॉक्टर श्वेता सूद मुलतः काँगड़ा जिला के पालमपुर से सम्बन्ध रखती हैं और पालमपुर में उनकी आरम्भिक शिक्षा के बाद उन्होंने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के वेटेरिनरी और एनीमल साइंस कॉलेज से 2007 में मास्टर्स डिग्री ग्रहण की।

उन्होंने इण्डियन  इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकत्ता से सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपना कैरियर राज्य सरकार में पशु चिकित्स्क के रूप में शुरू किया तथा बाद में बेहतर कैरियर की तलाश में उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर ज्वाइन किया। वह इस समय एनीमल हेल्थ केयर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित कंपनी जमीरा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत है।