मनोज वर्मा, कैथल:
गुहला के गांव रामथली में श्री गुरुनानक देव डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी के संचालक विक्रम सिंह डीएमएलटी ने रेडक्रॉस काउंसलर गुरदीप उरलाना व शीशपाल सैर को स्कूलों में बिना मास्क आने वाले विद्यार्थियों के लिए 500 मास्को की किट व सैनिटाइजर दिए । जिससे हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को आने से रोक सकें। गुरदीप सिंह ने कहा कि डॉक्टर हमारे दुख सुख के साथी हैं। हमें इनकी हर सलाह को मानना चाहिए । लैब संचालक विक्रम सिंह ने कहा कि हम बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए फ्री कैंप लगाने के लिए भी तैयार रहते हैं। शीशपाल ने लोगों को बताया कि हमें वैक्सीन अवश्य लगानी चाहिए। इससे हम इस महामारी को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। इस अवसर पर मास्टर सुरजीत सिंह,जगजीत ग्रेवाल, हैप्पी खरकां, डॉ मनोज कुमार,अजय कुमार,सतपाल कोशिक, डॉ शैंकी रामथली आदि उपस्थित थे।