अवैध रूप से गर्भपात करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

0
299
Doctor arrested for illegal abortion
Doctor arrested for illegal abortion

इशिका ठाकुर, करनाल:

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में अवैध रूप से किए जा रहे गर्भपात पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है इसी कड़ी में आज कस्बा निसिंग के प्राइवेट अस्पताल गर्ग नर्सिंग होम में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की जहां अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात करवाते हुए अस्पताल के संचालक डॉ नेहा गर्ग को रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

अस्पताल के कर्मचारी द्वारा मिली थी गुप्त सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी डॉ नेहा निसिंग एसएमओ डॉ विकास गर्ग की पत्नी है।मामले की जानकारी देते हुए करनाल सीएमओ कार्यालय की डॉक्टर शीनू ने बताया कि करनाल सिविल सर्जन को अस्पताल के कर्मचारी द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि निसिंग के एक प्राइवेट अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात करवाए जा रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर नजर बनाए हुए थी और कल एक महिला उनके पास पहुंची और उसने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और चौथा बच्चा उसके गर्भ में है तथा वह प्रशासन की मदद करना चाहती है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची

गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करवाने के उपरांत उसे अस्पताल में गर्भपात के लिए भेजा गया जहां महिला का निसिंग के गर्ग नर्सिंग होम कि डॉक्टर के द्वारा अवैध रूप से गर्भपात कर दिया और आज सुबह जैसे ही उसे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल के संचालक डॉ को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। महिला की डॉ नेहा ने बताया कि मौके पर गर्भपात करने में प्रयोग किए गए औजार तथा अन्य सामान बरामद कर लिया गया है और महिला डॉक्टर ने अपनी जांच में पाया है कि महिला का गर्भपात किया जा चुका है तथा इस वक्त महिला की कोख में बच्चा नहीं है। जिसके आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें – मजदूरी करने गए एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

यह भी पढ़ें –रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook