Saturday K Upay, आज समाज डेस्क: सप्ताह का प्रत्येक दिन देवी-देवताओं को समर्पित है। इसी तरह आज शनिवार है और इस दिन शनि देव की पूजा होती है। यानी शनिवार का दिन शनि महादेव को समर्पित है। इस दिन शनि के भक्त शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं। शनि के भक्त शनिवार को व्रत भी रखते हैं। हम जो यहां शनिवार को किए जाने वाले कुछ उपाय बता रहे हैं। यदि शनि के भक्त ये उपाय कर लें तो उनके जीवन के सारे दुख व दिक्कतें दूर हो सकती हैं। यहां हम आपको लौंग और कपूर के उपाय करने की विधि बता रहे हैं।
लौंग के प्रयोग से घर में खत्म होती है नकारात्मकता
ज्योतिष का कहना है कि शनिवार के दिन की जाने वाली शनि देव की पूजा पाठ में लौंग के प्रयोग से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा करने से स्वास्थ्य में भी ठीक होता है। लौंग के प्रयोग से घर में व्याप्त नकारात्मकता भी समाप्त होती है और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है।
नींबू में इतने लौंग लगाकर हनुमान जी को करें अर्पित
शनिवार को पवन पुत्र हनुमान के मंदिर जाएं और वहां एक नींबू में 4 लौंग लगाकर बजरंगबली जी को यह अर्पित करें। हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ भी करें। हाथ जोड़कर हनुमान जी के समक्ष प्रार्थना करें। अब ये नीबू साथ लें जाएं। यह उपाय करने से आहिस्ता-आहिस्ता आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। इससे आर्थिक दिक्कतों भी दूर होंगी। जब आपका काम बन जाए तो नींबू को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें।
सरसों के तेल के दीपक में डालें 2-4 दाने
शनिवार की शाम को एक साफ-सुथरा दीपक लें। इसमें सरसों तेल डालें। दीपक के अंदर 2-4 दाने लौंग डालें। इसके बाद इसे किसी साफ और पवित्र जगह पर रख दें और दीपक के सामने दोनों हाथ जोड़कर मन ही मन अपनी इच्छा दोहराएं। ज्योतिष के मुताबिक मान्यता है कि यह उपाय को करने से परिवार में सकारात्मकता आती है और परिवार परेशानियां से मुक्त हो जाता है।
यह भी पढ़ें :Shanidev Path: शनिवार के दिन रखें व्रत, विधिपूर्वक करें शनि देव की पूज, बरसेगी अपार कृपा