Haryana News: हरियाणा से पीएम मोदी तक पहुंचा दो पत्ती फिल्म का विवाद

0
213
Haryana News: हरियाणा से पीएम मोदी तक पहुंचा दो पत्ती फिल्म का विवाद
Haryana News: हरियाणा से पीएम मोदी तक पहुंचा दो पत्ती फिल्म का विवाद

हुड्डा खाप ने ट्वीट कर पीएम से की विवादित सीन को हटाने की मांग
(आज समाज) चंडीगढ़: गत 25 अक्टूबर को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती को लेकर जारी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म में जाटों के हुड्डा गोत्र को लेकर एक सीन है। जिसका हुड्डा खाप ने विरोध किया है। खाप का कहना है कि फिल्म से इस विवादित सीन को हटाया जाए। फिल्म के निर्माता, निर्देशक व नेटफ्लिक्स द्वारा हुड्डा खाप से माफी मांगी जाए। इस मांग को लेकर हुड्डा खाप के पदाधिकारी सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात कर चुके है। लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर खाप के एक पदाधिकारी द्वारा मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी जा चुकी है।

लेकिन हर आज तक फिल्म से उस सीन को नहीं हटाया गया है। अब हुड्डा खाप ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। सर्व हुड्डा खाप की ओर से गठित कमेटी के सदस्य सुरेंद्र हुड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दो पत्ती फिल्म के विवादित शब्दों को हटाने की अपील की है।

यह वह विवाद

हुड्डा खाप का कहना है कि फिल्म दो पत्ती में एक सीन है, जिसमें एक कलाकार पर कोर्ट में आरोप लगाया जाता है, जो कह रहा है कि हत्या यह नहीं होती। हत्या तो वह थी जो हमारे पड़ोस में हुड्डा रहते हैं, जिन्होंने अपनी बहू को सरेआम जिंदा जला दिया। हुड्डा खाप को फिल्म में की गई इस टिप्पणी पर आपत्ति है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज