नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने नागरिकों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि नवरात्र के व्रत उपवास के दौरान मिलावटी पुराना या खराब गुणवत्ता का सामान प्रयोग ना करें।

उन्होंने कहा कि उपवास के दौरान कूटू के आटे से बनी चपाती या पूरियां, पकोड़े व हलवा आदि का प्रयोग करते हैं। कई बार पुराने आटे से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे यह कूटू का आटा ताजा हो तथा कहां से खरीदा है यह भी पता रहे। उन्होंने कहा कि नागरिक जागृत रहें ताकि मिलावटी पुराना या गुणवत्ता हीन सामान ना तो दुकानदार बेच सके और ना ही हम खरीदें।

दुकानदार भी समाज के प्रति समझें जिम्मेदारी : डीसी

साथ ही जरूरत पड़ने पर ऐसे समाज के शोषक लालची व खराब सामान बेचने वालों को कानून के सामने लाकर दंडित करवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि संबंधित मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में बाजार में इस दौरान चौकसी रखें और सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम अस्पताल में सतर्क है। उन्होंने कहा कि यदि हम भक्ति करें तो यह सच्ची हो। व्रत के दौरान शुद्ध खानपान रहे। जरूरत पड़ने पर मददगार बने। खानपान में सस्ती गुणवत्ता हीन चीजों की और ना झुके दुकानदार भी समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझें और मिलकर अपने नवरात्रों को सुखद बनाएं।

यह भी पढ़ें : विदेशों में बेचा जाएगा पशुओं का सीमन:डॉ धीर सिंह

यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook