नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही समेकित बाल संरक्षण परियोजना (वात्सल्य मिशन) के तहत आज मेरा छोटा स्कूल नारनौल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समझदार व जागरूक होना पड़ेगा : सुषमा यादव
इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव व गरिमा वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल अपराध, अपहरण व यौन शोषण जैसी बढ़ती अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को सचेत, समझदार व जागरूक होना पड़ेगा तथा अपने पराए की पहचान करनी होगी। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने व बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को अच्छे स्पर्श व असहज स्पर्श के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति से खाने की चीजें ना लें तथा कोई साथ ले जाने के लिए कहे तो उसे मना कर दें व इसके बारे में अपने अध्यापकों व माता-पिता को बताएं। उन्होंने समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया।
ये भी पढ़ें : साफ होकर खेतों को सींचेगा गांव का गंदा पानी
ये भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा भव्य अग्रसेन जयंती बनाने पर बैठक
ये भी पढ़ें : अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : जहां नारी का सम्मान होता है, वहां ईश्वर का होता है वास : सुनील बिंदल
ये भी पढ़ें : डेंगू से रहे सावधान, हर सप्ताह मनाएं ड्राई डे : डॉ. अशोक कुमार
Connect With Us: Twitter Facebook