Kaithal News: विदेशी या अज्ञात नंबरों से आई कॉल न उठाए, हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन: एसपी कालिया

0
166
विदेशी या अज्ञात नंबरों से आई कॉल न उठाए, हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन: एसपी कालिया
Kaithal News: विदेशी या अज्ञात नंबरों से आई कॉल न उठाए, हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन: एसपी कालिया

एक फोन कॉल से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए सतर्कता व सावधानी जरुरी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: एसपी कैथल राजेश कालिया ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि हो सकता है आप स्मार्टफोन,कंप्यूटर के मामले में बेहद सतर्क और चाक-चौबंद किस्म के यूजर हों। आप इंटरनेट से कोई अनजान फाइल डाउनलोड नहीं करते, ईमेल में आने वाले संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करते, बहुत जटिल किस्म के पासवर्ड बनाकर रखते हैं, साइबर सुरक्षा के अत्याधुनिक साधनों का इस्तेमाल करते हैं, किसी दूसरे स्रोत से आने वाली फाइलों को पहले एंटी-वायरस से स्कैन करते हैं लेकिन हकीकत तो यह है कि आप कुछ भी कर लें फिर भी आपका स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है।

किसी तरह की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। एसपी ने बताया कि हैक का मतलब सिर्फ उसमें घुसपैठ तक सीमित नहीं है बल्कि ऐसा करने वाले को आपके तमाम टेलीफोन कॉल, कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस, फोटो, वीडियो, ईमेल, पासवर्ड और एप्लीकेशनों तक की एक्सेस मिल सकती है। जाहिर है कि आपकी हर सही-गलत, प्राइवेट और पब्लिक गतिविधि उस हैकर की नजर में होगी । इतना ही नहीं वह दूर से ही आपके फोन के जरिए किसी को फोन भी कर सकता है ।

किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक ना करें

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि विदेशी नंबरों व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आई किसी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल को न उठाएं ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है और न ही व्हाट्सएप या ई मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक ना करें ऐसा करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के बहुत से प्रभावशाली लोगों के स्मार्टफोन भी हैक हुए है। आज कल जिस पीगैसस नाम के स्पाइवेयर की चर्चा है वह ठीक वही करता है। क्या आप भी व्हाट्सएप के जरिए टेलीफोन कॉल और वीडियो कॉल करते हैं तो सावधान हो जाएं। इसी सुविधा में मौजूद एक तकनीकी खामी का फायदा उठाकर यह स्पाइवेयर आपके स्मार्टफोन को हैक कर लेता है फिर भले ही आपका फोन एक आइफोन हो या फिर कोई एंड्रॉइड फोन।

उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह आपको इस लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करेगा, जैसे ही आप लिंक क्लिक करोगे पीगैसस फोन में इंस्टॉल हो जाता है और उस शख्स को बिना पता चले कि उसमें कुछ इन्स्टॉल किया गया है या फोन को हैक किया गया है। इन्स्टॉल होते ही पीगैसस हैकर से संपर्क करता है और उसके बाद हैकर इसे कमांड देना शुरू कर देता है। वह आपके कैमरे और माइक्रोफोन को भी आॅन कर सकता है, जिससे वह आसपास की गतिविधियों को देख सके।

यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

यह भी पढ़ें :  Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार