Car Tips For Monsoon Driving: पानी से भरी हुई सड़क पर कार के साथ न करें यह गलती, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

0
168
पानी से भरी हुई सड़क पर कार के साथ न करें यह गलती, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान
पानी से भरी हुई सड़क पर कार के साथ न करें यह गलती, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

नई दिल्ली, Car Tips For Monsoon Driving: देश के कई राज्यों में मानसून धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। बारिश के बाद सड़के तलाब बन जाती है और गाड़ी चलाना काफी चुनौती वाला काम हो जाता है। अगर आपके पास कार है भूलकर भी पानी से भरी हुई सड़क पर एक गलती नहीं करनी है, वरना लाखों रुपये की कार कुछ ही मिनटों में कबाड़ हो जाएगी। अक्सर लोगों को सही जानकारी नहीं होती है, फिर बाद में उन्हें पछतावा होता है। नीचे खबर में जानिए क्या है पूरी जानकारी। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग बारिश के मौसम में पानी से भरी हुई सड़क से काफी तेज रफ्तार के साथ कार निकालते हैं या फिर कार को तेजी से निकालने की कोशिश करते हैं। मगर यह छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसा करने के पीछे लोगों का मानना होता है कि अगर कार को तेज गति से पानी से नहीं निकालेंगे तो गाड़ी पानी में फंस जाएगी। मगर अधिकतर वाहन चालक यही पर बड़ी गलती कर देते हैं। ऐसे में फिर कार पर मोटा खर्च करना पड़ता है।

भूलकर भी न करें यह गलती

अगर आपके कार है तो बारिश के दौरान अगर सड़क पर पानी भरा हुआ है तो कोशिश करें कि उस जगह की बजाय किसी और रास्ते से कार निकाल लें। अगर कोई विकल्प नहीं है तो कार को कभी भी तेज रफ्तार से न निकालें। पानी से भरी हुई सड़क पर कार को एक्सलेरेट करने से गाड़ी को भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है। ऐसे में कार को हमेशा धीमी गति से आगे बढ़ाएं।

डूब सकती है लाखों की कार

बारिश के दौरान अक्सर अंडरपास में पानी का स्तर काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में कार को पानी में लेकर जाने से पहले चेक कर लें कि पानी का स्तर कितना है, अगर पानी कार के इंजन में चला गया तो फिर मोटा खर्चा उठाना पड़ सकता है। अगर लापरवाही की तो गाड़ी पानी में डूब भी सकती है। अगर सड़क पर पानी का स्तर ज्यादा है और कार को तेज रफ्तार से निकालने की कोशिश की तो ऐसा करने से कार के ब्रेक को भी नुकसान हो सकता है।