FARIDABAD NEWS : रैली के जोश में न खोए होश, करें ट्रेफिक नियमों का पालन,होगी कार्रवाई

0
224
रैली में दौरान स्मार्ट सिटी सेंटर टीम द्वारा पोस्टल चालान जनरेट । आज समाज

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : सावधान, अगर आप भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, रेड लाइट इत्यादि स्थानों पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने के संबंध में स्मार्ट सिटी सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्वत: ही स्मार्ट सिटी सेंटर टीम द्वारा पोस्टल चालान जनरेट किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 25 अगस्त को क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालकों के लगभग 15 पोस्टल चालान किए गए थे।
यातायात पुलिस फरीदाबाद की रैली आयोजकों से अपील है कि भविष्य में जब भी किसी रैली का आयोजन किया जाएं, तो यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए साथ ही दोपहिया वाहन चालक को हेल्मेट उपलब्ध कराए जाए ताकि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके और राजनेताओं की छवि भी प्रभावित न हो।
अगर हम फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा किए गए चालनों की चर्चा करें तो वर्ष 2024 में 31 जुलाई तक बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालकों के 82594 पोस्टल चालान किए गए है। यातायात पुलिस फरीदाबाद सदैव आपके सहयोग व सेवा के लिए तत्पर है।
जैसी की विदित है कि सुरक्षा के मध्यनजर हेल्मेट पहन कर हम अपने आपको सुरक्षित रख सकते है और मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने पर जुर्माने का प्रावधान है।