Laptop Tips : काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को न छोड़े खुला, हो सकता है नुकसान

0
177
Laptop Tips : काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को न छोड़े खुला, हो सकता है नुकसान
Laptop Tips : काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को न छोड़े खुला, हो सकता है नुकसान

स्लीप मोड पर नहीं डालना चाहिए लैपटॉप
Laptop Tips (आज समाज) नई दिल्ली: आज के समय में लैपटॉप का उपयोग बढ़ता जा रहा है। आॅफिस का कार्य हो या फिर कोई मूवी देखनी हो सब काम लैपटॉप पर होने लगे है। लेकिन कई बार हम लैपटॉप की जरूरत न हो तो हम उसे स्लीप मोड पर डाल देते हैं। अब यह बहुत बड़ा सवाल है कि क्या काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को स्लीप मोड में डाल देना चाहिए या उसे बंद ही कर देना सही है।

अगर आप भी काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को स्लीप मोड में डालकर लंबे समय तक छोड़ देते हैं, तो आपको इस आदत से होने वाले नुकसान के बारे में भी जान लेना चाहिए। इस लेख के जरिए हम आपको लैपटॉप को स्लीप मोड पर डालने के नुकसान बता रहे है।

बैटरी पर पड़ता है लोड, लाइफ होती है कम

लैपटॉप को स्लीप मोड में डालने के बाद भी उसकी बैटरी कंज्यूम होती रहती है। हालांकि, इसकी रफ्तार कम होती है लेकिन बैटरी पर लोड पड़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है। अगर आप रोजाना लैपटॉप को बंद करने की आदल डाल लें तो का बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।

डेटा चोरी होने का खतरा

अगर लैपटॉप बंद न हो और हमेशा आॅन ही रहे तो इससे डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर लैपटॉप में पासवर्ड सेट नहीं है तो कोई आपका डेटा चुरा सकता है।

क्रैश हो सकता है आॅपरेटिंग सिस्टम

आॅपरेटिंग सिस्टम ठीक तरह से काम करे, इसके लिए सिस्टम का रिबूट होना भी जरूरी है। स्लीप मोड से लैपटॉप को आॅन करने पर कई बार ड्राइवर सही से लोड नहीं होते जिसके वजह से सिस्टम बार-बार क्रैश होता है।

सिस्टम को दें आराम

लैपटॉप को बंद और चालू करने से सिस्टम को रिबूट होने का समय मिलता है। इससे सॉफ्टवेयर क्रैश नहीं होते और लैपटॉप की परफॉर्मेंस अच्छी रहती है।

ये भी पढ़ें  : 3 तरह की होती है स्पैम कॉल्स, जानें ब्लॉक करने का तरीका