नई दिल्ली, Auto Tips: वाहन चलाने से पहले कई तरह की बातों की ध्यान रखना होता है। अगर आप गाड़ी चलाने से पहले टायरों पर एक नजर नहीं डालते तो आप गलती कर रहे हैं। दरअसल, कई बार गाड़ी के टायर में एयर प्रेशर काफी कम होता है और इस वजह से वाहन किसी हादसे का शिकार हो जाता है। जी हां, आपने सही पढ़ा। अगर आप भी गाड़ी के टायरों में कितनी हवा है, इसका ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको कभी भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाहन के किसी भी टायर में अगर एयर प्रेशर पर्याप्त मात्रा में नहीं है तो इससे वाहन को नुकसान होने के साथ-साथ गाड़ी में बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट भी लग सकती है। दोपहिया या फिर कार के किसी भी टायर में हवा का स्तर कम होने पर वाहन का संतुलन बिगड़ सकता है। आगे जानें इसके क्या नुकसान हो सकते हैं।
Auto Tips: गाड़ी के टायर में कम एयर प्रेशर को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं कई बड़े नुकसान
वाहन के किसी भी टायर में अगर सही मात्रा में एयर प्रेशर नहीं है तो इससे टायर के फटने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा होने से वाहन किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो सकता है। दरअसल, कई बार टायरों में एयर प्रेशर कम होने से टायर की ट्रीड यानी दीवार चौड़ी हो जाती है, इस वजह से हादसा हो सकता है।