प्रवीण वालिया, करनाल :
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने शुक्रवार को करनाल प्रवास पर रही। उन्होंने इस दौरान दयाल सिंह कॉलेज में आयोजित साईबर क्राईम एवं कानूनी जागरूकता विषय पर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया।
अप्रिय घटना को ना छुपाएं बल्कि परिजनों को बताएं
वहीं दूसरी ओर सेक्टर-32 स्थित निर्मल बाग में आयोजित मानव तस्करी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चें एवं अभिभावकों को सम्बोधित किया। चेयरपर्सन ने आह्वान किया कि वे किसी भी अप्रिय घटना को अपने मां-बाप, भाई- बहन तथा शिक्षकों से ना छुपाएं बल्कि निडरता के साथ उसकी सूचना पुलिस को भी दें ताकि बाल अपराध, मानव तस्करी जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह अपने 8 से 10 साल के बच्चों के भरोसे अपने छोटे बच्चे को छोडकऱ काम पर चले जाते है, लेकिन अपराधी किश्म के व्यक्ति पीछे से बच्चों को बहकाकर या मां-बाप की दुर्घटना से संंबंधी कोई गलत सूचना देकर घर से ले जाते है, ऐसे लोगों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि महिला आयोग के समक्ष ऐसे साक्ष्य भी सामने आए है जिसमें यह देखा गया है कि कुछ होटलों के कमरों में कैमरे लगाकर बच्चियों की वीडियो बना लेते है और बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। महिला आयोग ऐसे होटल वालों को पुलिस के माध्यम से पकड़ेगा और उन पर कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसे मामलों में संलिप्त कई होटलों को बंद भी करवा दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने साइबर क्राईम तथा मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए कानून बनाए है। इन कानूनों के सहारे न्याय प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण तथा जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कार्यरत है, जिनके माध्यम से सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।
इस अवसर पर ये मौजूद रहे
इस अवसर पर एएसपी असंध गौरव राजपुरोहित, कार्यवाहक डीपीओ राजबाला, डीसीपीओ रीना रानी, सीडीपीओ नीलम आर्य व कमलेश, सीडब्ल्यूसी की मेम्बर शोबना चौधरी, एएसआई नमना अहलावत, रूची, गुरमेल व पूनम देवी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर