Shimla News : मुझे संवैधानिक कदम उठाने के लिए मजबूर न करें : विधानसभा अध्यक्ष 

0
140
मुझे संवैधानिक कदम उठाने के लिए मजबूर न करें : विधानसभा अध्यक्ष 
मुझे संवैधानिक कदम उठाने के लिए मजबूर न करें : विधानसभा अध्यक्ष 
Shimla News (आज समाज), शिमला : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि उनका आचरण कैसा हाेना चाहिए, इसके लिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से किसी प्रकार के सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्हाेंने जयराम ठाकुर से कहा कि वह अपनी सोच और शब्दों पर नियंत्रण रखें, उन्हें फिर से संवैधानिक कदम उठाने के लिए मजबूर न करें। उन्होंने यह भी कहा कि जयराम ठाकुर का अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं है और वह बौखलाहट में हैं। वे बुधवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि उनके निर्णयों की आलोचना अवमानना के दायरे में आती है। फिर यह आलोचना सदन के भीतर हो या सदन के बाहर। उन्होंने कहा कि जिस तरह अदालत के निर्णयों की आलोचना अवमानना के दायरे में आती है, उसी तरह विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय की आलोचना भी अवमानना के दायरे में आती है। उनके निर्णयों की समीक्षा केवल सदन के भीतर हो सकती है। इसके लिए भी विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति जरूरी है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उनके फैसलों को न केवल जनता ने, बल्कि हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट ने भी सही ठहराया है। ऐसे में इन फैसलों पर सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजी करना सरासर गलत है और नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जो नियम-कानून सदन के भीतर लागू होते हैं, वही नियम कानून सदन के बाहर भी लागू होते हैं। उन्होंने विधानसभा सदस्यों, खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि अगर वह विधानसभा अध्यक्ष के निर्णयों पर चर्चा करना चाहते हैं तो सदन के भीतर ही इन्हें उठाएं न कि पब्लिक डोमेन में।