Aaj Samaj (आज समाज),Do not burn crop residues left after harvesting paddy,पानीपत: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ धारा 144 एवं प्रदूषण नियंत्रण की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए कवी गांव के किसान के खिलाफ थाना मतलौडा में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसके तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जगबीर पुत्र सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया है। अन्य तीन एफआईआर के तहत भी किसानों की गिरफ्तारी की जाएगी। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी किसानों से अपील की है कि वे धान की कटाई के बाद बचे फसल अवशेषों को ना जलाएं। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फसल अवशेष ना जलाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और फसल अवशेष प्रबंधन के लिए इन सीटू या एक्स सीटू में प्रति एकड़ 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। उपायुक्त ने कहा फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जाएगा।