उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले  के जिलाधिकारी अन्नवी दिनेश कुमार पर उनकी पत्नी राजकुमारी द्वारा प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।  वायरल वीडियो में DM  अन्नवी दिनेश कुमार की पत्नी अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुये और मदद मांगते हुये कह रही हैं कि इनकी मम्मा मुझको खत्म करके DM की दूसरी शादी करवाना चाहती हैं ।  वायरल वीडियो में उनकी पत्नी रोते हुये कह रही हैं कि प्लीज मेरी मदद कीजिये मेरा हाथ बहुत दर्द हो रहा है , पूरे सर्वेंट के सामने में मुझे बहुत मारा गया है । सभी लोग मुझे बहुत टॉर्चर करते हैं , बार बार मुझे बांधकर के मुझे मारकर इतना टॉर्चर किया जा रहा है प्लीज मुझे हेल्प कर दीजिये । ये वीडियो ललितपुर जिला अस्पताल के किसी प्राइवेट वार्ड का बताया जा रहा है , वायरल वीडियो में DM ललितपुर अन्नवी दिनेश कुमार की पत्नी वायरल वीडियो में फूट फूटकर रोते हुये नजर आ रही हैं और अपने साथ हुई मारपीट की वजह से शरीर पर चोट होने की बात कर रही हैं । फिलहाल जिले में जिले के सबसे बड़े अधिकारी पर लगने वाले आरोपो के इस वीडियो के बारे में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है । साथ ही ललितपुर जिलाधिकारी जिन पर वायरल वीडियो के द्वारा आरोप लग रहे हैं वो भी अपना फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने एक जिम्मेदार अधिकारी को सवालों में लाकर खड़ा कर दिया है ।

         वहीं जमकर वीडियो वायरल होने के बाद जब ललितपुर जिलाधिकारी पर काफी गंभीर आरोपो के साथ साथ अवाल खड़े हो रहे थे । तो अभी शाम को DM की पत्नी ने अपना अपने पति के साथ ही एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसमे उनके द्वारा कहा जा रहा है कि कल मैं थोड़ा ज्यादा गुसा थी कुछ टेंशन थी हमारा पर्सनल मैटर किसने वायरल किया और कैसे वायरल हुआ कौन पोस्ट किया यह हमको पता नहीं यह पूरा हमारा फैमिली मैटर है जिस पर अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है ।