नई दिल्ली। कोरोना व ायरस से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया था जिसकी वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, विमान सेवाएं और रेल सेवाएं बंद कर दी गर्इं थीं। हालांकि कुछ ट्रेनों का परिचालन तो फिर से शुरू कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली में अब मेट्रो सेवाओं को शुरू करने की तैयारी तेजी से हो रही है। हालांकि अभी तक दिल्ली मेट्रो को शुरू करने की तारीख नहीं तय की गई है, फिर भी डीएमआरसी दिल्ली मेट्रोंको दोबारा शुरू करने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को बनाए रखने के लिए तैयारी कर रही है। मेट्रो के प्लेटफॉर्म से लेकर टिकट काउंटर और सुरक्ष जांच के स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनेके लिए स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। स्टीकर चिपकाते समय ‘दो गज की दूरी’ का ध्यान रखा गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उनपर एक-एक ट्रेन चलाकर हमने देखा, ताकि सिस्टम चलता रहे। जो ट्रेनें नहीं चली हैं, उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हालांकि यह दिल्ली सरकार की ओर से यह कहा गया है कि मेट्रो चलाने का निर्णय केंद्र सर कार ही लेगी। कैलाश गहलोत ने बताया कि हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी। प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा ताकि पूरा मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।