डीएमसी किरण सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

0
324
DMC Kiran Singh inspected the strong room took stock of the security arrangements

सतीश बंसल, सिरसा:

नगर आयुक्त किरण सिंह ने ओढां में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षा बलों की ड्यूटी आदि को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी सतर्कता बरतते हुए पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करें।

नगर आयुक्त ने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा व दशा के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान स्ट्रांग रूम में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों को भी चेक किया।

ये भी पढ़ें : हुड्डा परिवार को नहीं मिला कांग्रेस स्ट्रीरिंग कमेटी में स्थान : हरदीप पाड़ला

ये भी पढ़ें : भाजपा महिला मोर्चा ने भरवाया नामांकन

Connect With Us: Twitter Facebook