करौर, कल्हावड, गांधरा और अटायल गांव के ग्रामीणों ने पंचायत में लिया फैसला
जल्द चारों गावों में करवाई जाएगी मुनादी
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले की चार गांवों की पंचायतों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से शादी समारोह में बजने वाले डीजे पर रोक लगा दी है। अब इन गांवों में शादी के दौरान न तो डीजे बजेगा और न ही शराब परोसी जाएगी। इस बारे में जल्द ही चारों गावों में मुनादी करवाई जाएगी। नशा मुक्ति और डीजे पर रोक के लिए रविवार को कारौर की बड़ी चौपाल में मलिक चौगामे की पंचायत हुई।
इसमें करौर, कल्हावड, गांधरा और अटायल शामिल हैं। इसकी अध्यक्षता अटायल के पूर्व सरपंच रामफल मलिक लीलू ने की। सभी ने पंचायत ने निर्णय का स्वागत किया। मलिक खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि गांव में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पर रोक लगाने की मुनादी कराई जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर नशे करते या पार्टी करते मिलने पर सामाजिक दंड की कार्रवाई की जाए।
ट्रैक्टरों पर बजने वाले अश्लील गानों पर भी रोक लगाने की मांग
अध्यक्ष की अनुमति लेकर गांव करौर के सरपंच महिपाल मलिक ने विवाह या अपने ट्रैक्टरों पर खेत में जाते हुए या सड़कों पर चलते हुए अश्लील गाने बजाने पर रोक लगाने की मांग की। बुजुर्गों और महिलाओं की आपत्ति के चलते यह मांग उठाई गई। उन्होंने सामाजिक मयार्दाओं का जिक्र करते हुए चारों गांवों के पंचायतियों से अनुरोध किया कि गांव में ट्रैक्टरों पर लगे डीजे पर बजने वाले अश्लील गानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसका सभी ने समर्थन किया।
यह रहे मौजूद
चार गांवों की इस पंचायत में मलिक चौगामा प्रधान एवं गांधरा के सरपंच योगेश मलिक, करौर के सरपंच महिपाल मलिक, खरावड़ के सरपंच एडवोकेट दीपक मलिक अटायल के कार्यवाहक सरपंच समाजीत मलिक, खरावड़ के पूर्व सरपंच विजेंद्र मलिक, जिला पार्षद धीरज मलिक, डॉ. जिले सिंह मलिक, अशोक मलिक, सूबेदार रामकुमार मलिक, राजवीर मलिक सतवीर मलिक, करौर के पूर्व सरपंच जगदीश मलिक समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत