प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से खोल जैसे नुकीली वस्तु मिली , जांच के लिए भेजी DJ Operator Shot Dead
जगदीश,बंगा/नवांशहर:
DJ Operator Shot Dead: थाना सदर के अंतर्गत पड़ते गांव नोरा में डीजे संचालक जगेंद्र सिंह 50 वर्ष की शनिवार रात्रि अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । थाना सदर के इंस्पैक्टर हरिन्द्र सिंह बताया कि उन्हें ढाहां कलेरा आस्था से फोन पर सूचना मिली थी के 1 घायल व्यक्ति उनके अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा है जिसकी मौत हो चुकी है ।पुलिस टोली अस्पताल में गई तथा उसके बाद घटनास्थल उनके गांव नोरा में मौका ए वारदात पर हालात को देखा। पुलिस को नाले में पड़ा 1 नुकीला खोल मिला जिसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है|
Read Also: कांग्रेस के 70 सालों पर भाजपा के चार वर्ष भारी: बलदेव तोमर BJP Heavy on Congress
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा DJ Operator Shot Dead
हालांकि पुलिस ने मृतक की मौत का कारण गोली लगने को नहीं समझा मगर लैब की रिपोर्ट आने के बाद वह इसका खुलासा करेंगी। उधर परिजनों में मृतक की साली व साले कुलविंद्र कौर सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे उन्हें घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुंचे| (DJ Operator Shot Dead) परिवार के सदस्यों के मुताबिक जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचे तो खून से लथपथ थे । पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है ।पुलिस के मुताबिक को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के संबंध में कोई पुष्टि कर सकेंगे।(DJ Operator Shot Dead) मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोषियों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दिए।
Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए
Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट
Also Read : टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद
Connect With Us : Twitter Facebook