Hooda Park of Mahendragarh : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क में एक लाख दीपक जलाकर मनाई जाएगी दीपावली

0
138
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता।
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता।
  • कार्यक्रम की योजना रचना के लिए शहर के हुड्डा पार्क में हुई सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ताओं बैठक

Aaj Samaj (आज समाज) ,Hooda Park of Mahendragarh ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन अवसर पर महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क में एक लाख दीपक जलाकर इस वर्ष की दूसरी दीपावली मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम की योजना रचना के लिए शुक्रवार को हुड्डा पार्क में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मनोहर लाल झुकिया को इस कार्यक्रम का पालक बनाया गया, रामजीवन मित्तल को संयोजक, राजेंद्र यादव और रवि कुमार को सह पालक, रमेश कुमार और सूरज सिंह को सहसंयोजक नियुक्त किया गया । कैलाश पाली को इस कार्यक्रम के निमित्त संरक्षक बनाया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनोहर लाल ने बताया कि 496 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बन रहा है इस खुशी में शहर के हुड्डा पार्क में 22 जनवरी को शाम 6:00 बजे नगर के आम जन के सहयोग से एक लाख दीपक जलाए जाएंगे। इसके लिए 5000-5000 हजार दीपों के 20 ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसके लिए नगर के 2000 परिवारों से सम्पर्क किया जाएगा। एक ब्लॉक पर 50 रामभक्त दीपक जलाने का कार्य करेंगे।
प्रत्येक ब्लाक पर अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर का चित्र लगाया जाएगा ।

जो परिवार जितने दीपक का योगदान देगा उन्हें जलाने की जिम्मेवारी भी उसी परिवार की होगी । झूकिया ने बताया की नगर की सभी सामाजिक धार्मिक और जातिगत संस्थाओं का सहयोग इस निमित लिया जाएगा। सभी सन्तों-महन्तों को कार्य्रकम में आमन्त्रित किया जाएगा। यह समय समस्त हिन्दू समाज के लिए गौरव का समय है इस लिए समस्त हिन्दू समाज की एकजुटता इस दिन परिलक्षित होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook